scorecardresearch

Anupamaa New Episode: छोटी अनु बनी मालती देवी का निशाना, देखिए सास बहू और बेटियां

टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा और मालती देवी के बीच टशन देखने को मिलेगा. अनुपमा मालती देवी के यहां पर जाएगी और उनका हाथ पकड़कर नटराजन की मूर्ती के पास लेकर जाएगा. वहां पर पहले अनुपमा पहले नटराजन की मूर्ति को प्रणाम करेगी फिर मालती देवी से मांफी मांगेगी. इसके बाद मालती देवी कहती है कि तुम किस लिए मांफी मांग रही है. आगे क्या होगा ये जानने के लिए देखिए सास बहू और बेटियां.