scorecardresearch

फूड फेस्टिवल में दिखा स्वाद और संगीत का संगम, दावत-ए-अवध में नजर आए कई सितारे

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मैरियट में अनूठे फूड फेस्टिवल 'दावत-ए-अवध' का आयोजन किया गया है. जो 4 नवंबर से 13 नवंबर तक चलेगा. मुंबई के खाने-पीने के शौकीन सितारें भी फेस्टिवल में विशेष रूप से तैयार किए गए बुफे मेन्यू के साथ बेहतरीन अवधी कुजीन का लाजवाब टेस्ट का एक्सपीरिएंस कर रहे हैं.