स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' में सायली की तबीयट खराब है. लेकिन तेजस को लग रहा है कि वो झूठ बोल रही है. ऐसे में वह उसे डांट पड़वाने के लिए कमरे के बाहर ले गया है. लेकिन क्या सायली को डांट पड़ेगी या आएगा कोई ट्विस्ट. जानने के लिए देखे सास, बहू और बेटियां.