scorecardresearch

SBB: खान सर को मशहूर एक्ट्रेस पर है क्रश, कपिल शर्मा शो में कबूली दिल की बात

‘द कपिल शर्मा शो’ में अलग-अलग फील्ड के मशहूर लोग आते रहते हैं. कॉमेडी शो में जब खान सर के नाम से लोकप्रिय फैजल खान पहुंचे, तो कपिल शर्मा के साथ उनकी दिलचस्प बातें हुईं. शो में खान सर के अलावा सिंगर अल्ताफ राजा, मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा और शब्बीर राजा भी गेस्ट बनकर पहुंचे थे.