scorecardresearch

SBB: कुछ ऐसी है एक्ट्रेस पत्राली चट्टोपाध्याय की लाइफस्टाइल, देखिए सास बहू और बेटियां की खास पेशकश

पत्राली चट्टोपाध्याय एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने बांग्ला सिनेमा और हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्म "बांगाली बाबू इंग्लिश मेम" से की थी और बाद में ओडिया फिल्म "चिनि" में भी अभिनय किया था. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस पत्राली चट्टोपाध्याय की लाइफस्टाइल कैसी है.