स्टार प्लस के चर्चित शो 'पंड्या स्टोर' में आर्थिक तंगी वाले ट्विस्ट के बाद घर में खुशियां आ गईं हैं. क्योंकि तीनों भाईओं ने पैसे का इंतजाम कर लिया है. लेकिन खुशियों के बीच उनके घर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंच जाती है. असल में पंड्या ब्रदर्स पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगा है. ये इल्जाम किसी और ने नहीं बल्कि ऋषिता के पापा ने लगाया है. पंड्या ब्रदर्स ने पुलिस को बहुत समझाया कि वो निर्दोष हैं लेकिन पुलिस नहीं मानी. ऐसे में शिवा को गुस्सा आना लाज़मी है. देखें सास बहू और बेटियां