स्टार प्लस के शो 'ये है चाहतें' में आज मीरा और मोहन शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शो में दिखाएगा जाएगा कि किस कदर मीरा के चेहरे पर खुशी छलक पड़ती है जब उसका दूल्हा शेरवानी पहन कर आता है. दोनों सात फेरे लेकर एक दूसरे के हो जाते हैं. लेकिन मीरा को शक होता है और वो दूल्हे का सेहरा उठाती है तो मोहन की जगह अर्जुन निकलता है.
Today, Meera and Mohan will get married in Star Plus' show 'Yeh Hai Chahatein'. The show will show how Meera's face lights up with joy when her groom arrives wearing a sherwani. Both of them take seven vows and become each other's. But Meera gets suspicious and when she lifts the groom's turban, it turns out to be Arjun instead of Mohan.