साथिया 2 के सेट से देवरानी-जेठानी का टशन देखने को मिल रहा है. रिश्तों की लड़ाई के लिए बहनों का महासंग्राम जारी है. स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में इतनी जल्दी तो कोई रंग नहीं बदलता, जितनी जल्दी स्वरा ने आकर गहना और उसके परिवाक की फिजा ही बदल डाली और आज ये दोनों बहनों का, जो अब रिश्ते में देवरानी-जेठानी बन गईं हैं. इन दोनों के बीच शुरू हो चुका है महासंग्राम. देखें सास बहू और बेटियां.
In the Star Plus show 'Saath Nibhana Saathiya', no one changes color as soon as Swara came and changed the mood of Gehna and her family.