scorecardresearch

साथ निभाना साथिया 2: गहना बनी काजल, अनंत को पहचानने से किया इनकार

स्टार प्लस के चर्चित शो साथ निभाना साथिया-2 में अनंत पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है और वो पहुंच गए हैं जेल. दरअसल अपनी याददाश्त खो चुकी गहना अब काजल बन चुकी हैं. जिनसे अचानक अनंत की मुलाकात हो जाती है. लेकिन गहना तो अब काजल बन चुकी हैं और पराए मर्द को अपने पास पाकर वो चौंक गई. और वहां पर लोगों ने अनंत को बुरा आदमी समझकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. उधर डॉ. अभय ने गहना का मंगलसूत्र तोड़ दिया है क्योंकि वो नहीं चाहते कि अनंत की कोई भी यादें गहना के पास रहें. देखें सास बहू और बेटियां.