स्टार प्लस के सीरियल में अनुपमा में मालती ने अनुपमा को जो 5 मिनट की चुनौती दी थी उसे अनुपमा उस वक्त को जी लेना चाहती है. अनुपमा ने आज ऐसी परफॉर्मेंस दी की उसने मलती देवी का दिल जीत लिया. मालती देवी को लगता था कि अनुपमा उनकी चुनौती पर खरी नहीं उतरेगी. लेकिन अपनी परफॉर्मेंस से अनुपमा ने मालती देवी का दिल जीत लिया.