श्रीतमा मित्रा एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में अपनी प्रतिभा दिखाई है. श्रीतमा मित्रा ने अपने करियर की शुरुआत "क्यों होता है प्यार" से की थी, लेकिन उन्हें पहचान धारावाहिक "दिल दिए जाने के लिए" से मिली. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस श्रीतमा मित्रा की लाइफस्टाइल कैसी है.