scorecardresearch

'ये रिश्ता क्या कहलाता है': शिविर में अक्षरा ने की आरोही की मदद, क्या खत्म होंगी दोनों के बीच की दूरियां, देखें

स्टार प्लस के हिट सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु और अक्षरा शिविर की ओर जाते हुए एक हसीन ख्वाब देख रहे हैं. लेकिन शिविर में तो दोनों ने एक दूसरे के सामने चुप्पी साध राखी है. रूखे-सूखे शिविर में मनोरंजन लाने के लिए अक्षरा ने अपने हाथों में गिटार उठा लिया और शिविर में आए लोग अक्षरा के रंग में रंग गए. देखें सास बहू और बेटियां