सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिरा पोद्दार हाउस वापस आ गई है और प्रेग्नेंसी हुड एन्जॉय कर रही है. रूही की तबियत खराब होने पर अरमान उसकी मदद करता है जिससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती हैं. अभिरा को इस बात की बेचैनी है कि वह अपने बच्चे की दिल की धड़कन नहीं सुन पाई है. सीरियल में गहना ने काली माँ का रौद्र रूप लिया और मेकअप से लेकर परफॉर्मेंस तक की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई. गहना ने कहा कि काली माता गहना असुर सूर्यकांत का वध करने के लिए तैयार हो चुकी है और मेकअप और तैयारी में लगभग 45 मिनट का समय लगा. कलस टीवी के सीरियल डोरी में डोरी और मान ठाकुर ने शुभी को गुंडों के चंगुल से बचाया और अब डोरी ने शुभी को अडॉप्ट करने का फैसला किया है और इस बारे में मान ठाकुर से बात कर रही है. डोरी कानूनी प्रक्रिया से गुजरने को तैयार है और उसके पास कानून की ताकत है.