स्टार प्लस के हिट सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शिविर में अग्निकांड होने के बाद अभिमन्यु सही सलामत घर लौट आए हैं. उन्हें घर लाने वाली कोई और नहीं बल्कि आरोही हैं. अभिमन्यु को सही सलामत देख सभी घरवाले बहुत खुश हैं. साथ ही अभिमन्यु ने जैसे ही बताया कि उसकी जान आरोही ने बचाई है तो उसकी मां की ममता उमड़ पड़ी और उन्होंने आरोही का शुक्रिया अदा किया. अभिमन्यु के घरवालों की नजर में आरोही अच्छी लड़की बन गई है. यहां अभिमन्यु अपने घर लौटा है तो वहां अक्षरा भी अपने घर वापस आ गई है. लेकिन कोई ये नहीं जानता कि अभिमन्यु की जान अक्षरा ने बचाई है. देखें सास बहू और बेटियां