स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान, अभीरा और रूही बेबी मून पर गए हैं. अरमान ने अभीरा को बच्चे की हार्टबीट सुनने का सरप्राइज़ दिया. अरमान और अभीरा क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, जबकि रूही को जलन हो रही है और उसने गुस्से में शीशा तोड़ दिया. अब अरमान और अभीरा का रिश्ता डगमगाने की तैयारी में है. बंगाली अभिनेत्री मेघा चक्रवर्ती ने अपना पहला बोईशाख स्पेशल फोटोशूट कराया, जिसमें उन्होंने परंपरागत बंगाली बाला से लेकर ब्रिटिश विंटेज लुक तक कई अवतार दिखाए. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं. मनीषा रानी ने अपनी यूट्यूब सीरीज़ 'हाल ही दिल' का रैप अप किया. धर्मेंद्र ने अपना एक्सरसाइज़ वीडियो शेयर किया. सीरियल अनुपमा में ख्याति और पराग की मुलाकात हुई और मोहित और प्रेम में झगड़ा हो गया. राघव ने मोटीबा और पराग को पहचान लिया है.