scorecardresearch

Vijay Diwas 2024: जब भारतीय सेना ने Pakistan को दी थी बड़ी शिकस्त और Bangladesh हुआ था आजाद, लेकिन मुक्ति दिवस पर भारत को कैसे भूल गए यूनुस ?

आज हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश में लगातार आ रहे बदलाव की. आज यानी 16 दिसंबर को ही बांग्लादेश वजूद में आया था. जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को बड़ी शिकस्त दी थी. पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गया था और शेख मुजीब की अगुवाई में बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश बना था. दुनिया जानती है कि बांग्लादेश को बनाने में भारतीय सेना की बडी भूमिका रही. मगर मौजूदा सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस आज के दिन भारत का जिक्र करना ही भूल गए. लेकिन कोलकाता आए मुक्तिवाहिनी के पूर्व सैनिकों ने भारतीय जवानों के पराक्रम को याद रखा है.