scorecardresearch

Tahawwur Rana को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश, पूछताछ में मुंबई हमले की साजिश और उससे जुड़े चेहरे होंगे बेनकाब

पिछले कुछ सालों में तहव्वुर राणा कितना बदल गया है. राणा की ये तस्वीर पालम एयरपोर्ट की है. एनआईए के अफसरों के बीच खड़ा तहव्वुर राणा, काफी कमजोर और उम्रदराज नजर आ रहा है. उसकी एक तस्वीर जो हमने देखी है, वो कुछ साल पहले की है. पालम एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वही पर राणा के मेडिकल किया गया. इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाने की तैयारी है. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के ऐसे ही इंतजाम एनआईए के मुख्यालय पर भी किए गए हैं, जहां राणा को ले जाया जाएगा. इससे पहले आज शाम करीब साढे 6 बजे तहव्वुर राणा को लेकर एनआईए की स्पेशल टीम अमेरिका से पालम एयरपोर्ट पहुंची.