scorecardresearch

अफगान हित में 'दिल्ली डायलॉग'; आठ देश साथ आए, चीन-पाक क्यों घबराये?

अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत आने की खबर दुनिया के लिहाज से शुभ नहीं रही.नतीजा भारत समेत कई देश सावधान हो गए. पाकिस्तान की साजिशों और आतंकी चेहरे को देखते हुए एक बड़ा खतरा इंसानियत पर मंडराने लगा, लेकिन दो महीने के लंबे इंतजार के बाद ही सही अफगानिस्तान को लेकर भारत की एक पहल दुनिया के लिए मंगल लेकर आई है. जिस पर तालिबान ने भी मुहर लगा कर शुभ संकेत दिए हैं. ये मुमकिन हुआ है भारत की उस पहल के बाद, जिसमें आठ देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की मीटिंग बुलाई गई. इसमें अफगानिस्तान के मौजूदा हालात और भविष्य को लेकर चर्चा हुई. चर्चा के बाद बैठक से एक नया पैगाम दिया गया. मीटिंग से तालिबान भी उत्साहित नजर आया और उसने बयान जारी कर इसे सकारात्मक पहल भी बताया है. देखें शुभ मंगल सावधान.

A meeting of national security advisors of eight countries was called. This discussion was held about the current situation and future of Afghanistan. The Taliban was also excited by the meeting and issued a statement calling it a positive initiative. Watch Shubh Mangal Saavdhan.