scorecardresearch

भारत के कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर 99 देशों की मुहर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

आखिरकार वो शुभ खबर आ ही गई, जिसका इंतजार बीते लंबे समय से हो रहा था. देश के कारोबारी, स्टूडेंट्स और तमाम लोगों को अब विदेश जाने के बाद कोरोना के नियमों से राहत मिलेगी. ऐसे देशों की संख्या 99 हो चुकी है, जिन्होंने हमारे देश के वैक्सीन सर्टिफिकेट को मंजूरी दे दी है. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है. उन्होंने बताया है कि विदेश यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. साथ ये भी साफ हो गया है कि अब विदेश में कोरोबार करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.

The number of such countries has gone up to 99, which have approved the vaccine certificate of India. Union Health Minister Mansukh Mandaviya has given this information. He has told that this is a big achievement for Indian citizens traveling abroad. With this, it has also become clear that now people doing business abroad will get a lot of relief.