बात करते हैं वायुसेना का दमदार लड़ाके यानी सुखोई (Sukhoi) की. सुखोई अरसे से हमारी सीमाओ को सबसे मजबूत प्रहरी है. अब शुभ खबर ये है कि इसे अपग्रेड किया जा रहा है. नए हथियारों ले लैस करने के अलावा इसे देश में बने एरो इंजन से लैस करनी की योजना है. जिसे अब सरकार से मंजूरी मिल गई है.