scorecardresearch

West Syria में AFS का कब्जा, क्या टूकड़ों में बंट जाएगा, कैसे हैं वहां के ताजा हालात ? देखिए ये रिपोर्ट

आज हम बात कर रहे हैं सीरिया की जहां 50 साल से ज्यादा के बशर-अल-असद शासन का तख्तापलट हो चुका है और हुकूमत अब विद्रोही गुट के लीडर अबू मोहम्मद अल जोलानी के हाथ में है. बशर-अल असद को रूस ने पनाह दी है. इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल शाम यानी एचटीएस की अगुवाई में विद्रोही गुट ने दमिश्क पर कब्जा कर असद सरकार का तख्तापलट कर दिया.