scorecardresearch

Mahakumbh में आज Akshay Kumar, Katrina Kaif और Ravi Kishan ने लगाई आस्था की डुबकी, देखिए महाशिवरात्रि पर आखिरी महास्नान के लिए किस तरह की है प्रशासन की तैयारी

आज हम बात कर रहें है महाकुंभ की. 43 दिन गुजर गए. आखिरी के 2 दिन बाकी हैं. इन दो दिनों में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. जिनमें खासो-आम सभी शामिल होंगे. आज भी संगम पर सितारों का मेला दिखा. अक्षय कुमार कैटरीना कैफ और रविकिशन ने गंगा में डुबकी लगाई।. आज आपको बताएंगे कि महाकुंभ में अभी तक डुबकी लगाने वाले तमाम सितारों के बारे में. साथ ही बात करेंगे ऐसी बेटियों की, जो अपने बुजुर्ग माता पिता को लेकर महाकुंभ पहुंची.