scorecardresearch

मैदान-ए-जंग में इससे भरोसेबंद हथियार दूसरा कोई नहीं, जानिए Anti Tank Guided Missile की खूबियां

सरहद पर सबसे बड़ी चुनौती दुश्मन के टैंक से होती है. जिसे मात देने के लिए भारतीय सेना के पास चालाक और दमदार शिकारी है. एक छोटी सी मिसाइल जो सीधे टैंक को निशाने पर लेती है और पलक झपकते उसे मार गिराती है. दुश्मनों के खिलाफ भारत की ATGM यानी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल जबरदस्त हथियार है. जिसका तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में सेना ने खूब अभ्यास किया.

Indian Army conducted its annual Anti Tank Guided Missile (ATGM) field firing exercise at Teesta Field Firing Range, West Bengal.