scorecardresearch

उरी सेक्टर के धुलांजा पोस्ट में घुसपैठ करने आए आतंकियों को सेना ने खदेड़ा, बड़ी साजिश नाकाम

सेना ने उरी सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. एलओसी पर तैनात जवानों ने उरी सेक्टर के धुलांजा पोस्ट में घुसपैठ करने आए आतंकियों को खदेड़ दिया.इसके अलावा अब सेना ने एलओसी से सटी सभी पोस्टों को अलर्ट कर दिया है.बीते कई वर्षों से पाकिस्तान बर्फबारी से पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कराने की साजिश रचता आ रहा है, लेकिन जवानों की मुस्तैदी की वजह से उसकी ये साजिश भी नाकाम हो गई. देखें शुभ मंगल सावधान

The army has foiled a major infiltration conspiracy in the Uri sector. The soldiers posted on the LoC drove away from the terrorists who came to infiltrate the Dhulanja post of the Uri sector. Apart from this, now the army has alerted all the posts adjoining the LoC.