scorecardresearch

Assam Floods: असम में बाढ़ का कोहराम जारी! मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने खुद संभाला मोर्चा..देखिए ताजा स्थिति

Assam floods: असम में बाढ़ के कोहराम का शोर अभी थमा नहीं है. राज्य के कई जिले अभी भी जल प्रलय के शिकार हैं, लेकिन मुसीबत की इस घड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. वो रविवार को सिलचर पहुंचकर बाढ़ग्रस्त इलाके का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावितों से मिलकर उनके खाने पीने के इंतजामों के बारे में पूछा और भरोसा दिया कि किसी को खाने पीने की किल्लत नहीं होगी.

The noise of the floods in Assam has not stopped yet. Many districts of the state are still victims of deluge, but in this hour of trouble, Assam Chief Minister Himanta Bishwa Sharma himself has taken the lead. He reached Silchar on Sunday and took stock of the flood-hit area. Watch more videos.