असम में बाढ़ के हालात में सुधार की शुरुआत हो चुकी है और बाढ़ प्रभावितों की संख्या घटकर 18 हो गई है.असम के मुख्यमंत्री लगातार बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं और बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल चाल भी पूछ रहे हैं. सिलचर में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से खाना बांटा और जिले के आला अधिकारियों के साथ बाढ़ की समीक्षा भी की. असम में आई बाढ़ का कोहराम पानी घटने के साथ ही कम होने लगा है. वहीं भारतीय सेना, NDRF और SDRF ने रेस्क्यू के जरिए बाढ़ पीड़ितों की मुसीबतें कम कर दी हैं.
Assam flood situation improved on Monday as the number of affected people declined to nearly 14 lakh from the previous day’s 18.35 lakh, with the death of one more person that took the toll to 180, an official bulletin said.