आज हम बात कर रहे हैं बलूचिस्तान की जो आजादी की मांग के साथ विद्रोह के रास्ते पर बहुत आगे निकल चुका है. पाकिस्तान के इस सबसे बड़े सूबे में इस वक्त पाकिस्तानी सरकार का नहीं, बल्कि बलोच लड़ाकों का राज है. शहरों पर उनका कब्जा है. हाईवे पर उनका ही कंट्रोल है. बलोच की बहादुर बेटियों, यानी महरंग और सम्मी को जेल में डालकर, सरकार ने सोचा था कि बगावत रोक लेगी पर अब तो हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर चुके हैं.