scorecardresearch

Bangladesh ने Pakistan से मांगे 52,000 करोड़ टका और 1971 के अत्याचारों की माफी,अब क्या करेगा कंगाल पाकिस्तान?

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनो की माली हालत ठीक नहीं. ये दोस्ती उस दौर में परवान चढ रही है जब दोनों देश कंगाल है।पाकिस्तान कर्ज के भरोसे है और यूनुस के बांग्लादेश को तो अब IMF ने भी लोन की किश्त देने से इनकार कर दिया है. हैरत की बात है, कि ऐसी हालत में भी बांग्लादेश ट्रेड को लेकर भारत के साथ तनाव बढ़ा रहा है. बांग्लादेश के लिए इसका अंजाम क्या हो सकता है, आज आपको विस्तार से बताएंगे.