scorecardresearch

Bangladesh सरकार ने हिन्दुओं पर हुए हमले को किया कबूल, लेकिन गुनहगारों पर एक्शन कब

आज हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश की जिसने आखिरकार कबूल कर लिया है कि पांच अगस्त यानी शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर 88 हमले किए गए. बेशक ये आंकड़ा कम है, मगर बडी बात ये है कि अभी तक य़ूनूस सरकार हमलों की बात मानने के लिए ही तैयार नहीं थी. अब उसने स्वीकार भी किया है और कार्रवाई का भरोसा भी दे रही है. ये बदलाव आया है भारतीय विदेश सचिव के बांग्लादेश दौरे के बाद संकेत है कि प्रेशर के बाद बांग्लादेश का रूख बदल रहा है