देश को बहुत जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी मिलने वाली है. कोवैक्सिन की मंजूरी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की आज अहम बैठक हुई.अब कोवैक्सिन पर सिर्फ मुहर लगना बाकी है. कोवैक्सिन की तरफ से तमाम कागजात पहले ही सौंप दिए गए थे. यानी मंजूरी मिलने से अब हम सिर्फ एक कदम दूर हैं. कोवैक्सिन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की हरी झंडी मिलते ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई दरवाजे खुल जाएंगे. इस रिपोर्ट में जानें मंजूरी मिलने से क्या फायदे होंगे.
The vaccination drive against the COVID-19 is going on in full swing all across the country. Meanwhile, India's indigenously-developed vaccine, Covaxin, is likely to get emergency use approval from the WHO next week. Watch this episode to know the benefits of this approval.