scorecardresearch

Bridge Collapse in America: अमेरिका में मालवाहक जहाज की टक्कर से गिरा ब्रिज, जो बाइडेन ने की जहाज पर मौजूद भारतीय क्रू की सूझबूझ की तारीफ

अमेरिका के बाल्टीमोर में एक विशालकाय मालवाहक जहाज की टक्कर के बाद 2.5 किलोमीटर लंबा फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज ढह गया. हादसे के बाद पुल पर मौजूद वाहन और लोग नदी में गिर गए. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने रेस्क्यू अभियान में एक नागरिक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहाज पर मौजूद चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय थे, जिनकी अमेरिका में खूब तारीफ हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय क्रू की सूझबूझ की तारीफ की है.

The 2.5 kilometer long Francis Scott Bridge collapsed after a collision with a giant cargo ship in Baltimore, America. After the accident, the vehicles and people present on the bridge fell into the river.