आज हम बात कर रहे हैं बस्तर और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों की जहां जल्दी ही नक्सलवाद से आजादी मिलने वाली है. एक ओर नक्सलियों पर शिकंजा कस दिया गया है, दूसरी ओर उन्हें सरेंडर करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इलाके के विकास के साथ ही सुरक्षाबल जबरदस्त तरीके से ऑपरेशन चला रहे हैं. ड्रोन और बख्तरबंद गाड़ियों से नक्सलियो को जंगलों में घेरा जा रहा है. इसका असर दिखाई देने लगा है. जिन इलाकों में नक्सलियों की दहशत थी, अब वहां विकास की बयार बहने लगी है. हमारी टीम ने छत्तीसगढ़ के ऐसे इलाकों का दौरा किया लोगों से बात की. माहौल देखा और सीआरपीएफ की तैयारी का भी जायजा लिया. आज आपको इस इलाके की ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे