आज हम बात कर रहे हैं महाकुंभ की जिसके लिए संगम की रेती पर लगे आस्था के इस मेले में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं और पवित्र डुबकी लगा रहा है. आज मौनी अमावस्या पर तो आस्था की डुबकी लगाने करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे. साधु-संतों ने संगम में अमृत स्नान किया. संगम में डुबकी लगाने के लिए तो आज जैसे श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. साधु-संतों के अलावा आम श्रद्धालुओं ने भी पवित्र स्नान कर आनंद की अनुभूति की. महाकुंभ के शुरू होने से लेकर अब तक 26 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.