scorecardresearch

Cyclone Dana Update: कुछ घंटे बाद ओडिशा के समुद्री तट से टकराने वाला है चक्रवाती तूफान दाना, 300 फ्लाइट कैसिंल, 552 ट्रेनें रद्द... देखिन निपटने के लिए किस तरह की है तैयारियां

आज हम बात कर रहे हैं चक्रवाती तूफान दाना की जो कुछ घंटे बाद ही ओडिशा के समुद्री तट से टकराने वाला है. इस दौरान संभावना है कि करीब 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और फिर लाजिमी है कि इसकी वजह से भारी बर्बादी हो सकती है. मगर जान माल का नुकसान हो, इसके लिए सरकार और प्रशासन ने हर मुमकिन इंतजाम किए हैं. बडी तादाद में रेस्क्यू टीम के जवान ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात है.