scorecardresearch

दिल्ली की हवा हुई दमघोंटू, सांस लेने में हो रही तकलीफ

दिल्ली की आबोहवा में जहरीले धुंध का पहरा है.दिल्ली में हवा दमघोंटू हो चुकी है.हालांकि वायु प्रदूषण का स्तर धीरे धीरे कम हो रहा है और जल्द ही सामान्य होने की संभावना है. इसी के साथ शुभ समाचार ये है कि पंजाब और हरियाणा में पराली की घटनाएं पिछले साल के मुकाबले कम आ रही हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि पंजाब-हरियाणा के किसान पराली नहीं जला रहे हैं. लेकिन अगर इसी तरह से पराली जलाने पर कंट्रोल किया जाता रहा तो वो दिन दूर नहीं, जब पराली से होने वाला प्रदूषण शून्य हो जाएगा.

The air quality of Delhi continued to remain in the ‘severe’ category on November 8 for the third straight day, as per the System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR). The overall air quality index (AQI) of Delhi was recorded at 432 on Monday morning.