scorecardresearch

Mahakumbh में श्रद्धालुओं ने आंकड़ों का बनाया नया कीर्तिमान, कल महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान के साथ होगा समापन... देखिए रिपोर्ट

आज हम बात कर रहे हैं महाकुंभ की जिसका कल यानी 45वें दिन समापन होने जा रहा है. महाशिवरात्रि के दिन आखिरी स्नान के लिए बड़ी तादाद में लोग प्रयागराज पहुंचने वाले हैं. जिसकी जैसी भावना, और जैसा साधन। बस-ट्रेन और निजी गाड़ियों से तो लोग जा ही रहे हैं, ऐसे भी लोग हैं जो सैकड़ों किलोमीटर का सफर पैदल पूरा करके प्रयागराज पहुंचे हैं. तो कुछ साइकिल से संगम पहुंच भी गए हैं। आस्था का ये मेला अद्बभुत है. जहां इस बार श्रद्धालुओं की तादाद ने आंकड़ो का कीर्तिमान बना दिया है.