scorecardresearch

देश की अर्थव्यवस्था के लिए और शुभ संकेत, धनतेरस पर हुई खूब खरीदारी, देखें

रोशनी के त्योहार दिवाली से पहले धनतेरस के शुभ मुहुर्त में लोगों ने जमकर खरीदारी की. किसी ने सोने-चांदी के सामान खरीदे तो किसी ने घर के काम आने वाले बर्तन. किसी ने फुलझड़ी खरीदी तो किसी ने रोशनी की लड़ियां. यानी ऐसी खरीदारी पिछले डेढ़ सालों में नहीं हुई थी. ये बाजारों के लिए शुभ संकेत तो है ही इसके साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी शुभ संकेत हैं. यानी देश की अर्थव्यस्था धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है और धरतेरस की खरीदारी के दौरान से ही इसके Signal मिलने शुरू हो चुके हैं. देखें रिपोर्ट.

Dhanteras festival was celebrated all across the country on November 2. It is believed that purchasing utensils, jewellery or any other big item on this day brings good luck, prosperity and wealth to the family.