आज हम बात कर रहे हैं राष्ट्रपति ट्रंप की, जिन्हें कुर्सी संभालने के चार दिन के अंदर बड़ा झटका लगा है. और ये झटका किसी और ने नहीं बल्कि अदालत ने दी है कार्यकाल के पहले दिन ट्रंप ने अमेरिका में जन्मजात नागरिकता के अधिकार को खत्म करने का आदेश दिया था पर इसके खिलाफ राज्यों की तरफ से फेडरल कोर्ट में याचिका दी गई और कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फिलहाल इस पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है. ट्रंप भड़के हुए हैं.