आज हम बात करने जा रहे हैं दुनिया में शांति की. रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग में शांति की राह निकालने की कोशिश हो रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इसके लिए अपनी तरफ से पूरी कवायद कर रहे हैं. पहले उन्होंने युद्धविराम के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को मानने के लिए राजी किया. और उसके बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात की. 18 मार्च को दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई. इस बातचीत से क्या कोई रास्ता निकला या नहीं. इसके बारे में हम आपको बताएंगे. दुनिया में युद्ध का एक और मोर्चा है इजरायल और हमास की लड़ाई. इसमें भी संघर्षविराम की ही बात थी. लेकिन ऐसा कुछ हुआ कि ये जारी नहीं रह सका. इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू हमास से इस कदर खफा हुए कि गाजा में तबाही मच गई.