scorecardresearch

प्रॉपर्टी में बेटियों का हिस्सा... समझिए कैसे लड़कियों को मिलेगा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का लाभ

प्रॉपर्टी में विरासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि पिता की खुद की बनाई गई प्रॉपर्टी में बेटियों को भी हिस्सा मिलेगा. भले ही पिता ने मृत्यु से पहले वसीयत न लिखी हो. वहीं, एक महिला अगर बिना वसीयत छोड़े मर जाती है, तो उसे अपने पिता या माता से विरासत में मिली प्रॉपर्टी, उसके पिता के वारिसों के पास जाएगी. जबकि जो प्रॉपर्टी उस महिला के पति या ससुर से विरासत में मिली है, वो पति के वारिसों के पास जाएगी. इस समझने और जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

A big decision of the Supreme Court has come regarding inheritance in property. The Supreme Court has said in its decision that daughters will also get a share in the property created by the father. Even if the father did not write a will before his death.