scorecardresearch

MSP सहित 6 मांगों को लेकर किसान अब भी अड़े, 27 नवंबर को तय करेंगे रणनीति

तीन नए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसान सड़कों पर हैं.सर्दी, गर्मी और बरसात को सहकर भी किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.लगातार विरोध प्रदर्शन भी चलता रहा, लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया.प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐलान के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई और आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर भी लगा दी गई.यही नहीं संसद में भी इनकी वापसी का एजेंडा लिस्ट हो चुका है.यानी तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन किसान अब भी घर वापसी के लिए तैयार नहीं हैं.MSP सहित 6 मांगों को लेकर किसान अब भी अड़े हुए हैं. किसानों की 27 नवंबर बैठक होने वाली है.जिसमें किसान संगठन आगे की रणनीति तय करेंगे.

Farmers are not ready to return home even after the withdrawal of all three new Farm laws. Farmers are still adamant about 6 demands including MSP. The farmers' meeting is going to be held on November 27. In which the farmers' organizations will decide the future strategy.