scorecardresearch

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का भी उमड़ रहा हुजूम, आंकड़ा 30 लाख को पार करने का है अनुमान

आज हम बात कर रहे हैं महाकुंभ की जहां आस्था और भक्ति की अद्भुत तस्वीर है. श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. पर दिलचस्प बात ये है कि संगम तट पर बड़ी तादाद में विदेशी मेहमान भी हैं. सात समंदर पार से आए ये श्रद्धालु महाकुंभ को देखने और सनातन को समझने आए हैं. सरकार का अनुमान है कि इस महाकुंभ में विदेशियों की तादाद 30 लाख हो सकती है. और ये आंकड़ा अपने आप में एक बड़ी बात है.