कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो जिस खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगा रहे हैं दरअसल उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन एक बार फिर सामने आया है. इस बार ये जानकारी सामने आई है कि निज्जर पंजाब से भागकर कनाडा आए गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला से मिलकर पंजाब में वारदातों को अंजाम दे रहा था. और पंजाब में खालिस्तान का विरोध करने वालों को रास्ते से हटाने में ये खालिस्तानी आतंकी, पाकपरस्त आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर भी काम कर रहे थे.
Canadian Prime Minister Trudeau is accusing India of killing Nijjar, the Khalistani terrorist whose connection with Pakistan's intelligence agency ISI has once again come to light.