दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. क्योंकि पिछले दिनों दिल्ली की चिलचिलाती धूप लोगों को डरा रही थी और पारा 49 डिग्री के पार तक पहुंच गया था...लेकिन आज दिल्ली का बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है. हालांकि बारिश के साथ आए तूफान से सड़कों पर कई जगह पेड़ भी गिरे. जिसकी वजह से तमाम जगहों पर ट्रैफिक जाम भी लगा. वहीं तिलक मार्ग पर पेड़ गिरने से कई गाड़ियां उसके नीचे दब गईं. गनीमत रही कि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. हादसे की खबर मिलते ही ITBP के जवानों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. अगर इस बात को छोड़ दें तो दिल्ली का मौसम बेहद सुहावना हो गया है. दिल्ली के पारे से परेशान लोगों के लिए ये बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं है. देखें शुभ मंगल सावधान.
The weather has become pleasant due to the rain in Delhi-NCR. Trees also fell in many places on the roads due to the storm that came with the rain. Due to this, there was a traffic jam in many places. Watch the video to know more.