आज अपने स्पेशल शो में हम बात कर रहे हैं इस वक्त मिडिल ईस्ट में चल रही लडाई की जो किसी भी वक्त महायुद्ध में तब्दील हो सकती है. माना जा रहा है कि ईरान के हमले से बौखलाया इजरायल कभी भी पलटवार कर सकता है. पर इस बीच लेबनान में हिजबुल्लाह पर उसके हमले लगातार जारी है. बेरूत पर एयर स्ट्राइक हो रही है और दक्षिणी लेबनान में इजरायल की सेना हिजबुल्लाह के ठिकानों को खत्म कर रही है.