आज हम बात कर रहे हैं लेबनान पर लगातार हो रहे इजरायली हमले की. जिसमें हिजबुल्लाह को एक और गहरी चोट मिली है. हिजबुल्लाह का ड्रोन चीफ कहे जाना वाला मुहम्मद सरूर, मिसाइल अटैक मे ढेर हो गया है. एक के बाद एक हिजबुल्लाह के तमाम बड़े कमांडरों को इजरायल ने निशाने पर लिया और मार गिराया है. साथ ही हिजबुल्लाह के गढ यानी दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले लगातार जारी हैं.