scorecardresearch

कश्मीर को योजनाओं की सौगात, शाह का संदेश, कहा- घाटी के साथ है देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है. अमित शाह ने अपने दिन की शुरुआत श्रीनगर में मां खीर भवानी के दर्शन और पूजा अर्चना से की. दिल्ली और कश्मीर के बीच दिलों की दूरियां मिटाने पहुंचे शाह आर एस पुरा सेक्टर के आखिरी पोस्ट पर पहुंच गए. वहां सुरक्षाबलों से मुलाकात करके उनका हौसला बढ़ाया. वहीं मकवाल के गांववालों से मिलकर चाय की चुस्कियां भी ली.यही नहीं एक व्यक्ति का मोबाइल लेकर उसमें अपना नंबर सेव किया औऱ कहा कि जब भी चाहें कॉल कर सकते हैं. लेकिन कांग्रेस सहित जम्मू कश्मीर के विपक्षी नेता अमित शाह के इस कदम से तिलमिलाए हुए हैं.

Today is the third and last day of Union Home Minister Amit Shah's visit to Jammu and Kashmir. Amit Shah started his day with the darshan and worship of Maa Kheer Bhavani in Srinagar. Shah reached the last post of RS Pura sector, who came to reduce the distance of hearts between Delhi and Kashmir. He encouraged them by meeting the security forces there. At the same time, he also took sips of tea by meeting the villagers of Makwal. Not only this, he took a person's mobile and saved his number in it and said that he can call whenever he wants. But the opposition leaders of Jammu and Kashmir, including the Congress, are stunned by this move of Amit Shah.