scorecardresearch

21 महीने बाद Manipur में बदलाव की आस, मैतेई ग्रुप ने सरेंडर किया लूटा हुआ सामान और 250 हथियार... देखिए रिपोर्ट

आज हम बात कर रहे हैं मणिपुर की जहां एक बेहद ही हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. गाड़ियों में हथियार लेकर एक गुट सुरक्षाबल के पास पहुंचा और सभी हथियारों को सरेंडर कर दिया गया. एक दो नहीं बल्कि करीब 250 हथियार. ये सरेंडर मणिपुर में शांति की शुरुआत हो सकती है. राज्यपाल की अपील के बाद मैतेई समुदाय के एक बडे गुट ने लूटे गए हथियारों को सरेंडर करने का फैसला किया. और इस तरह दूसरे गुटों को भी शांति का रास्ता दिखा दिया. हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी पर जिस तरह शांति के लिए पहल की गई है, उससे उम्मीद बनती है कि मणिपुर की सूरत जल्दी ही बदल सकती है. आज आपको हथियार सरेंडर की हर तस्वीर दिखाएंगे. साथ ही राज्यपाल और केन्द्र सरकार की रणनीति पर भी चर्चा होगी.