scorecardresearch

Imran Khan ने तीन लोगों पर लगाया इल्जाम, लॉन्ग मार्च के दौरान चली थी गोलियां

पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से ही इमरान सेना पर हमलावर हैं. कहा जाता है कि सेना प्रमुख जनरल बाजवा की मदद से इमरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे लेकिन उसके बाद इमरान खान, बाजवा को दरकिनार करने में जुट गए थे. यही वजह है कि इमरान को प्रधानमंत्री पद छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था. लेकिन अपने आजादी हकीकी मार्च में मिल रहे भारी जनसमर्थन से गदगद इमरान सेना पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते. लेकिन सवाल है कि क्या इमरान पाकिस्तान की ताकतवर सेना को पछाड़ पाएंगे.

Imran, who is giddy with the massive public support he is getting in his Azadi Hakiki March, does not leave any opportunity to target the army. But the question is whether Imran will be able to defeat the powerful army of Pakistan.