scorecardresearch

India Floods 2024: केदारघाटी में लैंडस्लाइड से आई आफत के बाद लगातार जारी है रेस्क्यू, ऑपरेशन में जुटी है NDRF और SDRF की टीमें

केदारघाटी में लैंडस्लाइड से आई आफत के बाद लगातार रेस्क्यू चल रहा है. हजारों की तादाद में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में ना सिर्फ NDRF और SDRF की टीमें जुटी हैं. बल्कि पुलिस के साथ सेना भी शामिल है. एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर्स श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट करके ला रहे हैं, तो सेना सुरक्षित रास्ते बना रही है. सोनप्रयाग में सेना और उसके इंजीनियर्स में मंदाकिनी नदी के ऊपर एक पुल बना दिया. जिससे यात्रियों को निकालना आसान हो गया.

Rescue operations are going on continuously after the landslide disaster in Kedarnath. Watch the Video to Know More Updates.